Middle

गुरुवार, 8 अगस्त 2024

बिहार पुलिस परीक्षा 2024 में किस तरह के प्रश्न देखने को मिल रहे हैं? देखिए प्रथम पाली परीक्षा मे पूछे जाने वाले प्रश्न

बिहार पुलिस परीक्षा 2024 में किस तरह के प्रश्न देखने को मिल रहे हैं? देखिए प्रथम पाली परीक्षा मे पूछे जाने वाले प्रश्न 

Bihar Police Pariksha 2024

नमस्कार दोस्तों, इस लेख में हम आपको बताने वाले है कि बिहार पुलिस परीक्षा 2024 में प्रथम पाली मे किस तरह के प्रश्न देखने को मिले है ओर आगे किस हिसाब से प्रश्न देखने को मिल सकते है। यदि आपकी परीक्षा अभी बाकी है, तो यह लेख आपके लिए बहुत ही फायदेमंद साबित होगा। सबसे पहले हम जानेंगे जो भी छात्र/छात्रा 07-08-2024 को बिहार पुलिस द्वारा कराए गए परीक्षा में शामिल हुए तो उनकी फीडबैक क्या है? किस तरह के प्रश्न पूछे जा रहे है? क्या सारे जिला का अलग-अलग प्रश्न पेपर देखने को मिल रहे है/ इन सारे प्रश्नों का उत्तर आपको नीचे देखने को मिलेगा।

WhatsApp Group Join Now
Whatsapp Channel Join Now

Bihar Police Pariksha 2024 : बहुत समय इंतज़ार के बाद बिहार पुलिस भर्ती परीक्षा शुरू हो गया है। इस परीक्षा कि प्रथम पाली 07-08-2024 को हो चुका है। अब आगे कि भर्ती परीक्षा के लिए जो भी उम्मीदवार अभी तैयारी कर रहे है, उनके लिए यह लेख बहुत ही महत्वपूर्ण होने वाला है। बिहार पुलिस परीक्षा के लिए जो सेंटर को चुना गया था वहाँ पे छात्रों कि अधिकता देखने को मिल रही है। हालांकि कई ऐसे उम्मीदवार है जो परीक्षा सेंटर तक पहुँच ही नहीं पाए है। परीक्षा सेंटर पर पहुंचे छात्रों मे बहुत ही उत्साह देखने को मिल रहा था, कइयों का कहना ये था कि इस बार बिहार पुलिस परीक्षा में बहुत ही कड़क सख्ती देखने को मिल रहा है, इससे फायदा यह है कि पेपर लीक होने कि संभावना थोड़ा भी नहीं है। 

बिहार पुलिस परीक्षा में किस तरह के प्रश्न पूछे जा रहे है?

जैसा कि आप सभी को पता है बिहार पुलिस परीक्षा में प्रश्न पेपर को सेंटर के अंदर ही देखने को मिलता है ओर यह प्रश्न पेपर केवल उम्मीदवार ही देख सकते हैं ओर कोई भी नहीं। परीक्षा समाप्ति के बाद प्रश्न पेपर को स्टूडेंट्स से ले लिया जाता हैं ओर ठीक उनके सामने ही सील कर दिया जाता है। ऐसे में कई अलग-अलग छात्रों से पूछने पर अनुमानित प्रश्न का लेवल हाई देखने को मिल रहा है। कई छात्र तो यह भी कह रहे थे कि इससे आसान तो BPSC कि परीक्षा होती है तो कई छात्रों ने यह भी कहा है कि प्रश्न के लेवल बिल्कुल सही आए है। हम आपको इस लेख में हो रहे बिहार पुलिस परीक्षा के अनुसार सिलेबस भी बताने वाले है, यह अनुमानित जानकारी जो उम्मीदवार 07-08-2024 को बिहार पुलिस परीक्षा को दे दिए है उनके द्वारा लिया गया है। कई छात्र इस बात से नाराज भी देखने को मिले है कि बिहार पुलिस परीक्षा में जो प्रश्न पूछे गए है उनका लेवल काफी हाई है, जो इतना नहीं रहना चाहिए। हालांकि सभी छात्रों का अलग-अलग फीडबैक देखने को मिल रहे थे। 

क्या सारे जिलों का अलग-अलग प्रश्न पेपर देखने को मिल रहे है?

जी हाँ, बिहार पुलिस में विते समय में हुए फर्जीवाड़ी को कम करने के लिए या यूं कहे तो जड़ से खत्म करने के लिए बहुत ही बड़ा कदम बिहार पुलिस परीक्षा विभाग द्वारा उठाया गया है। इस बार सारे जिलों के प्रश्न पेपर अलग-अलग देखने को मिल रहे है। इस तरह के नियमों से सभी छात्रों के चेहरे पर काफी खुशी देखने को मिल रही है। कइयों का कहना यह भी था कि इस बार कोई भी धांधली नहीं चलेगी, इस बार जो जैसा मेहनत किया होगा उसको उसी के हिसाब से परिणाम देखने को मिलेगा।  

बिहार पुलिस परीक्षा 2024 में प्रश्न कहाँ से पूछे जा रहे है?

दोस्तों यह जानकारी परीक्षा दे चुके उम्मीदवारों से लिया गया है। इसमे थोड़ी बहुत अलग-अलग सिलेबस हो सकते है, लेकिन जो संभावित टॉपिक हो सकते है उनको नीचे हम दिए हुए है आप इसके अनुसार इस टॉपिक को कवर कर सकते हैं। सामन्यात: इतिहास से काफी कम प्रश्न देखने को मिल रहे है, भूगोल ओर राजनीति विज्ञान से मीडीअम प्रश्न देखने को मिले है, जीवविज्ञान, भौतिकी तथा रसायनशास्त्र से बहुत ही अधिक प्रश्न पूछे जाने कि दवा किया गया है जो इस प्रकार है :-

विषय प्रश्नों कि संख्या (अनुमानित)
इतिहास 2 से 3
भूगोल 2 से 3
राजनीति विज्ञान 3 से 4
अर्थशास्त्र 1 से 2
जीवविज्ञान 8 से 15 (सबसे ज्यादा)
रसायनशास्त्र 2 से 3
भौतिक विज्ञान 3 से 4
गणित 5 से 7
हिन्दी 3 से 4
अंग्रेजी 5 से 6
Statics + CA 7 से 9

ध्यान दे ये सारे प्रश्नों कि संख्या आगे पीछे हो सकती है। आप अपने अनुभव के हिसाब से अनुमान लगा सकते है। अब हम उन टोपिक्स को देखेंगे जहां से प्रश्न ज्यादातर देखने को मिल रहे थे। 

Trends Topics

बिहार पुलिस परीक्षा में किस टोपिक्स से प्रश्न अधिक आ रहे है?

यह देखने के बाद बिल्कुल भी मत घबराइएगा क्युकी हम केवल उन्ही टोपिक्स को बताए है जहां से प्रश्न 07-08-2024 को बिहार पुलिस में पूछे गए है। 

विषय टोपिक्स
इतिहास सिंधु घाटी, विश्व इतिहास, वैदिक काल, राज्यों का गठन, गाँधी युग 
भूगोल नदियां, पर्वत, झील, संसाधन
राजनीति विज्ञान अनुछेद, भाग, राष्ट्रपति, राज्यपाल
अर्थशास्त्र बजट, व्यापार
जीवविज्ञान कोशिका, पादप, मानव कंकाल, वैज्ञानिक नाम
रसायनशास्त्र रासायनिक सूत्र, पेरिऑडिक टेबल
भौतिक विज्ञान विद्युत, मात्रक,
गणित अनुपात, साधारण व्याज, त्रिकोणमिति
हिन्दी लेखक, गधाँस
अंग्रेजी Voice, Narration
Statics + CA पुरस्कार

अंतिम शब्द :

तो दोस्तों उम्मीद है यह जानकारी आप सभी को पसंद आई होगी। बिहार पुलिस परीक्षा 2024 के इस लेख से आपको आपकी परीक्षा के लिए काफी मददगार साबित होगी। अगर आपको किसी भी परीक्षा से संबंधित जानकारी प्राप्त करनी हो तो नीचे कमेन्ट बॉक्स में हमसे पूछ सकते है। धन्यवाद...

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें