Geography MCQ GK Questions [Free Mock Test] - (हिन्दी में) Indian Geography MCQ
Geography Online Mock Test में सारे प्रश्न को बहुत ही सतर्कता तथा ध्यानपूर्वक से सेट किया है। इस मॉक टेस्ट Geography MCQ GK Questions [Free Mock Test] में आपको सारे प्रश्न प्रीवीअस ईयर देखने को मिलेंगे। सारे प्रश्न काफी महत्वपूर्ण है, अगर इसे आप नजरंदाज कर रहे है तो आपकि बहुत बड़ी गलती है। आज के समय में जो छात्र/छात्र प्रतियोगी परीक्षा कि तैयारी कर रहे है उनके लिए मॉक टेस्ट Geography MCQ GK Questions [Free Mock Test] देना बहुत ही जरूरी है।
नमस्ते दोस्तों कैसे है आपलोग मुझे आशा है कि आप सभी लोग बहुत अच्छे होंगे। दोस्तों हम इस लेख मे Geography MCQ GK Questions [Free Mock Test] लेकर आए है जो कि आपके किसी भी प्रतियोगी परीक्षा के लिए काफी महत्वपूर्ण साबित होगा। इस मॉक टेस्ट मे Geography MCQ GK Questions [Free Mock Test] कुल प्रश्नों कि संख्या 20 है, टेस्ट को देने से पहले आप निचे दिए गए Geography MCQ GK Questions [Free Mock Test] अब्जेक्टिव प्रश्न को जरूर पढ़िएगा, इससे आपको टेस्ट देने मे काफी मदद मिलेगी।
टेस्ट देने के लिए नीचे दिए गए Start The Quiz पर क्लिक करे।
Total Questions:
Attempt:
Correct:
Wrong:
Percentage:
Geography MCQ GK Questions [Free Mock Test] - (हिन्दी में) Indian Geography MCQ
1. अंडमान और निकोबार द्वीप समूह का सर्वोच्च शिखर 'पल्याण शिखर' (सैडल पीक) स्थित है-
(A) वृहत निकोबार में
(B) मध्य अंडमान में
(C) लघु अंडमान में
(D) उत्तरी अंडमान में
2. भारत के किस द्वीप का उद्गम ज्वालामुखीय है ?
(A) बैरन
(B) कार निकोबार
(C) लिटिल निकोबार
(D) उत्तरी अंडमान
3. दस डिग्री चैनल पृथक करता है-
(A) अंडमान को निकोबार द्वीप से
(B) अंडमान को म्यांमार से
(C) भारत को श्रीलंका से
(D) लक्षद्वीप को मालदीव से
4. अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में सबसे अधिक ऊंचाई वाली चोटी कौन है ?
(A) सैंडल पीक
(B) माउन्ट थुइल्लर
(C) माउन्ट दियावोलो
(D) माउन्ट कोयेल
5. श्रीहरिकोटा द्वीप अवस्थित है-
(A) चिल्का झील के समीप
(B) महानदी के मुहाने के समीप
(C) पुलिकट झील के समीप
(D) गोदावरी के मुहाने के समीप
6. 'माउंट एवरेस्ट' कहां है ?
(A) पाकिस्तान
(B) भारत
(C) तिब्बत
(D) नेपाल
7. गुरू शिखर पर्वत चोटी कौन-से राज्य में अवस्थित हैं ?
(A) राजस्थान
(B) गुजरात
(C) मध्य प्रदेश
(D) महाराष्ट्र
8. एवरेस्ट पर चढ़ने वाली द्वितीय भारतीय महिला हैं-
(A) बछेन्द्रीपाल
(B) मधु यादव
(C) संतोष यादव
(D) सुनीता गोदरा
9. निम्नलिखित में से कौन-सा एक अरावली का उच्चतम शिखर है ?
(A) सज्जनगढ़
(B) लीलागढ़
(C) गुरु शिखर
(D) तारागढ़
10. कौन-सा सबसे ऊंचा पर्वत शिखर है ?
(A) माउंट एवरेस्ट
(B) कंचनजंगा
(C) लोट्से
(D) मकालू
11. निम्नलिखित पर्वत शिखरों में कौन-सा एक भारत में अवस्थित नहीं है?
(A) कामेत
(B) त्रिशूल
(C) गोसाई थान
(D) नंदा देवी
12. प्रथम भारतीय नारी जो एवरेस्ट शिखर पर चढ़ने में सफल हुई थी. है-
(A) बछेन्द्री पाल
(B) डिक्की डोलमा
(C) संतोष यादव
(D) पी. टी. ऊषा
13. जहां पूर्वी घाट और पश्चिमी घाट मिलते हैं, वहां निम्नलिखित में से कौन सी पहाड़ियां अवस्थित हैं ?
(A) अन्नामलाई पहाड़ियां
(B) कार्डामम पहाड़ियां
(C) नीलगिरि पहाड़ियां
(D) शेवरॉय पहाड़ियां
14. दक्षिण भारत की सबसे ऊंची चोटी है-
(A) अनाइमुडी
(B) दोद्दाबेट्टा
(C) अमरकंटक
(D) महेन्द्रगिरि
15. कार्डामम पहाड़ियां जिन राज्यों की सीमाओं पर स्थित हैं, वह हैं-
(A) कर्नाटक एवं तमिलनाडु
(B) कर्नाटक एवं केरल
(C) केरल एवं तमिलनाडु
(D) तमिलनाडु एवं आन्ध्र प्रदेश
16. नीलगिरि पर्वतमाला जिस राज्य में स्थित है, वह है-
(A) तमिलनाडु
(B) महाराष्ट्र
(C) ओडिशा
(D) उत्तराखंड
17. अरावली श्रेणियों (Aravalli Ranges) की अनुमानित आयु है-
(A) 370 मिलियन वर्ष
(B) 470 मिलियन वर्ष
(C) 570 मिलियन वर्ष
(D) 670 मिलियन वर्ष
18. उत्तर भारत में उप हिमालय क्षेत्र के सहारे फैले समतल मैदान को कहा जाता है-
(A) तराई
(B) दून
(C) खादर
(D) भाबर
19. माउण्ट एवरेस्ट की ऊंचाई क्या है ?
(A) 8850 मी. ए.एस.एल.
(B) 8815 मी. ए.एस.एल.
(C) 8890 मी. ए.एस.एल.
(D) 8860 मी. ए.एस.एल.
20. निम्नलिखित में से कौन-सी चट्टान प्रणाली, भारत में नवीनतम है ?
(A) विंध्यन
(B) कुडप्पा
(C) धारवाड़
(D) गोंडवाना
अंतिम शब्द :
तो दोस्तों उम्मीद है कि आज का मॉक टेस्ट Geography MCQ GK Questions [Free Mock Test] - (हिन्दी में) Indian Geography MCQ आप सभी को पसंद आया होगा। आपने इस मॉक मे कितना स्कोर किया नीचे कमेन्ट मे जरूर बताइएगा। बाकी अगर टेस्ट से संबंधित कोई भी सवाल करनी हो तो आप कर सकते है, हम आपका जवाब जरूर देंगे। इस टेस्ट को अपने दोस्तों मे शेयर जरूर करेंगे ताकि उनकी तैयारी भी बेहतर हो सके। धन्यवाद
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें