Middle

गुरुवार, 8 अगस्त 2024

Mock Test Geography - Geography Test Series Part 04 - भूगोल से संबंधित महुत्वपूर्ण मॉक टेस्ट सीरीज [हिन्दी]

Mock Test Geography - Geography Test Series Part 04 - भूगोल से संबंधित महुत्वपूर्ण मॉक टेस्ट सीरीज [हिन्दी]




Mock Test Geography - Geography Test Series Part 04

नमस्ते दोस्तों कैसे है आपलोग मुझे आशा है कि आप सभी लोग अच्छे होंगे। दोस्तों इस आर्टिकल में हम आपके लिए Mock Test Geography - Geography Test Series Part 04 लेकर आए हुए है, यदि आप इसके पहले वाले मॉक टेस्ट सीरीज को नहीं दे पाए है तो नीचे हम लिंक को दे देंगे आप वहाँ से पिछली मॉक टेस्ट सीरीज को दे दीजिएगा। इस मॉक टेस्ट Mock Test Geography - Geography Test Series Part 04 के सारे प्रश्न काफी महत्वपूर्ण है, जो आपके प्रतियोगी परीक्षाओ पर आधारित है। 

Mock Test Geography : भूगोल मॉक टेस्ट देने से पहले आप नीचे दिए गए सारे प्रश्न को एक बार जरूर पढ़िएगा। ये सारे प्रश्न आपको मॉक टेस्ट (Mock Test Geography) देने मेर सहायता करेंगे। इस टेस्ट सीरीज मे पूरे 20 प्रश्न को शामिल किया गया है, जो कि आपके प्रैक्टिस सेट के रूप मे काम करेगा। प्रत्येक प्रश्न के लिय निर्धारित समय सीमा दिया गया है। टेस्ट के अंत मे आपको अपने स्कोर दिखेगा, आपने कितने स्कोर किए नीचे कमेन्ट मे जरूर बताइएगा। 

WhatsApp Group Join Now
Whatsapp Channel Join Now

टेस्ट देने के लिए नीचे दिए गए Start The Quiz पर क्लिक करे

Time's Up
score:

Total Questions:

Attempt:

Correct:

Wrong:

Percentage:


Mock Test Geography - Geography Test Series Part 04 - भूगोल से संबंधित महुत्वपूर्ण मॉक टेस्ट सीरीज [हिन्दी]

Q. राष्ट्रीय जैविक खेती केंद्र (एन.सी.ओ.एफ.) स्थित है-

(A) हैदराबाद में
(B) चेन्नई में
(C) नई दिल्ली में
(D) गाजियाबाद में 

Q. भारतीय हीरा संस्थान कहां स्थित है?

(A) नई दिल्ली
(B) सूरत 
(C) मुंबई
(D) जयपुर

Q. भारतीय शाकभाजी, अनुसंधान संस्थान स्थित है-

(A) कानपुर में
(B) नई दिल्ली में
(C) वाराणसी में 
(D) इलाहाबाद में

Q. पौध संरक्षण, संगरोध एवं भंडारण निदेशालय अवस्थित है-

(A) अहमदाबाद में
(B) हैदराबाद में
(C) फरीदाबाद में 
(D) नई दिल्ली में

Q. 'राष्ट्रीय एटलस और थिमेटिक मानचित्र संगठन' स्थित है-

(A) देहरादून
(B) हैदराबाद मे
(C) नई दिल्ली में
(D) कोलकाता में 

Q. निम्नलिखित उद्योगों में से भारत में प्राचीन उद्योग है-

(A) जूट
(B) सूती वस्त्र 
(C) चाय
(D) चीनी

Q. भारत में रबर उद्योग स्थित है -

(A) पंजिम में 
(B) बंगलौर में
(C) पुडुचेरी में
(D) औरंगाबाद में

Q. जिसके लिए चुनार प्रसिद्ध है, वह है -

(A) कांच उद्योग 
(B) सीमेंट उद्योग
(C) बीड़ी उद्योग
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Q. भारत का प्रथम उर्वरक संयंत्र कहां लगा था?

(A) नांगल
(B) सिंदरी 
(C) आलवे
(D) ट्राम्बे

Q. 1818 ई. में पहला सूती वस्त्र कारखाना, निम्न क्षेत्र में शुरू हुआ -

(A) पश्चिम बंगाल के फोर्ट ग्लास्टर में 
(B) महाराष्ट्र के मुंबई में
(C) गुजरात के अहमदाबाद में
(D) उत्तर प्रदेश के कानपुर में

Q. भारत का कौन-सा उद्योग बड़ी संख्या में कार्यकर्ता नियुक्त करता है?

(A) लौह-इस्पात उद्योग
(B) वस्त्र उद्योग 
(C) पटसन उद्योग
(D) चीनी उद्योग

Q. निम्नांकित में से मध्य प्रदेश का कौन-सा नगर कीटनाशक उद्योग हेतु प्रसिद्ध है?

(A) भोपाल 
(B) ग्वालियर
(C) इंदौर
(D) जबलपुर

Q. इंटरनेशल क्रॉप रिसर्च इंस्टीट्यूट फॉर सेमी-एरिड ट्रॉपिक्स (ICRISAT) स्थित है-

(A) कोलकाता में
(B) पटना में
(C) भुवनेश्वर में
(D) हैदराबाद में 

Q. भारतीय चावल शोध संस्थान स्थित है-

(A) हैदराबाद में 
(B) कोलकाता में
(C) त्रिवेन्द्रम में
(D) मुंबई में

Q. 'इंडियन ब्यूरो ऑफ माइंस' का मुख्यालय अवस्थित है-

(A) रांची में
(B) अहमदाबाद में
(C) नागपुर में 
(D) मैसूर में

Q. उद्यान एवं वानिकी विश्वविद्यालय स्थित है-

(A) कोयम्बटूर में
(B) सोलन में 
(C) पालमपुर में
(D) पन्त नगर में

Q. सेन्ट्रल फूड टेक्नॉलोजिकल रिसर्च इंस्टीट्यूट कहां स्थित है?

(A) बंगलुरु
(B) करनाल
(C) मैसूर 
(D) लखनऊ

Q. पंजाब में कौन-सा स्थान होजरी उद्योग के लिए प्रसिद्ध है?

(A) गुरदासपुर
(B) अमृतसर
(C) लुधियाना 
(D) जालंधर

Q. पेट्रो-रसायन के उत्पादन का सबसे बड़ा केंद्र कहां पर स्थित है?

(A) जामनगर 
(B) अंकलेश्वर
(C) नूनमाटी
(D) ट्रॉम्बे

Q. मध्य प्रदेश में पीतमपुर को किसके लिए जाना जाता है?

(A) कागज
(B) जूट
(C) ऑटोमोबाइल 
(D) एलयूमीनियम

इन्हे भी पढे :

History Mcq Questions And Answers Pdf In Hindi - History CUET Important Questions

Geography MCQ GK Questions [Free Mock Test] - (हिन्दी में) Indian Geography MCQ 

अंतिम शब्द :

तो दोस्तों उम्मीद है कि आज का मॉक टेस्ट Mock Test Geography - Geography Test Series Part 04 - भूगोल से संबंधित महुत्वपूर्ण मॉक टेस्ट सीरीज [हिन्दी] आप सभी को पसंद आया होगा। आपने इस मॉक मे कितना स्कोर किया नीचे कमेन्ट मे जरूर बताइएगा। बाकी अगर टेस्ट से संबंधित कोई भी सवाल करनी हो तो आप कर सकते है, हम आपका जवाब जरूर देंगे। इस टेस्ट को अपने दोस्तों मे शेयर जरूर करेंगे ताकि उनकी तैयारी भी बेहतर हो सके। धन्यवाद 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें