Online History Mock Test - इतिहास [Indian History] - cuet pg history mock test
cuet pg history mock test
नमस्ते दोस्तों कैसे हैं आपलोग मुझे आशा है कि आप सभी लोग बहुत अछे होंगे। दोस्तों इस पोस्ट में हम आपके लिए Online History Mock Test - इतिहास [Indian History] - cuet pg history mock test लेकर आए जो कि आपके लिए काफी महत्वपूर्ण होने वाला है। इस मॉक टेस्ट (cuet pg history mock test) में सारे प्रश्न Previous Yesr Question Paper पर आधारित है। आज के समय में मॉक टेस्ट देना बेहद जरूरी है ये जरूरी क्यूँ है आपको अच्छे तरह से मालूम होगा। अगर आप किसी भी प्रतियोगी परीक्षा जैसे कि SSC, GD,CGL,CHSL,CUET,TET,DELHI POLICE,BIHAR POLICE, BSSC,UP POLICE,PCS आदि सभी के लिए यह मॉक टेस्ट (cuet pg history mock test) काफी महत्वपूर्ण हैं।
Online History Mock Test : इस मॉक टेस्ट में पूरे 20 प्रश्नों को सेट किया गया हैं, जो कि आपके प्रतियोगी परीक्षा के लिए एक प्रैक्टिस सेट के रूप में काम करेगा। आपको हर रोज एक प्रैक्टिस सेट लगाना चाहिए, इससे आपकी तैयारी मजबूत होगी। इस मॉक टेस्ट (Online History Mock Test) के प्रत्येक प्रश्नों के लिए नियत समय दिया गया हैं, आपको दिए गए समय से पहले टेस्ट को देने होंगे। इस मॉक टेस्ट (Online History Mock Test) सीरीज के अंत में आपको 20 प्रश्न देखने कि मिलेंगे। आपको टेस्ट देने से पहले उस प्रश्नों को पढ़ना है इससे स्कोर में बेहतरीन परिणाम देखने को मिलेंगे।
टेस्ट देने के लिए नीचे दिए गए Start The Quiz पर क्लिक करें -
Time's Up
score:
Total Questions:
Attempt:
Correct:
Wrong:
Percentage:
Online History Mock Test - इतिहास [Indian History] - cuet pg history mock test
इस मॉक टेस्ट को देने से पहले नीचे दिए गए प्रश्न को एक बार जरूर पढ़िएगा, इससे आपकी तैयारी काफी मजबूत होगी।
Q. भारत में अंग्रेजों ने प्रथम मदरसा कहां स्थापित कियां था ?
(A) मद्रास में
(B) बम्बई में
(C) अलीगढ़ में
(D) कलकत्ता में
Q. भारत के औपनिवेशिक काम में अधोमुखी निस्यंदन सिद्धांत किस क्षेत्र से संबंधित था ?
(A) रेल
(B) शिक्षा
(C) सिंचाई
(D) गरीबी हटाओ
Q. चार्ल्स वुड का आदेश-पत्र निम्नलिखित में से किससे संबंधित था ?
(A) व्यापार
(B) प्रशासनिक सुधार
(C) शिक्षा
(D) सैन्य सुधार
Q. 'एशियाटिक सोसाइटी ऑफ बंगाल' के संस्थापक थे-
(A) सर विलियम जोंस
(B) मैक्समूलर
(C) विल्किस
(D) जेम्स प्रिंसेप
Q. भारत की शैक्षणिक नीति में 'फिल्टरेशन थ्योरी' के प्रतिपादक थे-
(A) चार्ल्स वुड
(B) मैकॉले
(C) जे एस मिल
(D) कार्नवालिस
Q. डेक्कन एजुकेशनल सोसाइटी की स्थापना से कौन संबंधित था ?
(A) फिरोज शाह मेहता
(B) जस्टिस रानाडे
(C) दयानंद सरस्वती
(D) बी जी तिलक
Q. वाराणसी में प्रथम संस्कृत महाविद्यालय की स्थापना किसने की थी ?
(A) जोनाथन डंकन
(B) वॉरेन हेस्टिंग्स
(C) लॉर्ड मैकाले
(D) बंकिमचंद्र
Q. भारत में आधुनिक शिक्षा प्रणाली की नींव किससे पड़ी ?
(A) 1813 का चार्टर अधिनियम
(B) 1835 के मैकाले के स्मरण-पत्र
(C) 1882 का हंटर आयोग
(D) 1854 का वुड का डिस्पैच
Q. बनारस हिंदू विश्वविद्यालय का शिलान्यास निम्न में से किसने किया था ?
(A) मदनमोहन मालवीय
(B) महाराजा विभूति नारायण सिंह
(C) लॉर्ड हार्डिंग
(D) एनी बंसेंट
Q. मानव बलि प्रथा का निषेध करने के कारण अंग्रेजों के विरुद्ध विद्रोह करने वाली जनजाति का नाम-
(A) कूकी
(B) खोंद
(C) उरांव
(D) नाइकदा
Q. मुंडाओं ने विद्रोह खड़ा किया-
(A) 1885 में
(B) 1888 में
(C) 1890 में
(D) 1895 में
Q. खरवार आदिवासी आंदोलन कब हुआ ?
(A) 1860
(B) 1865
(C) 1870
(D) 1874
Q. ताना भगत आंदोलन जतरा उरांव ने किस वर्ष प्रारंभ किया था ?
(A) 1914
(B) 1917
(C) 1919
(D) 1922
Q. कूका आंदोलन को किसने संगठित किया ?
(A) गरु रामदास
(B) गुरु नानक
(C) गुरु राम सिंह
(D) गुरु गोविंद सिंह
Q. कोल विद्रोह कहां हुआ ?
(A) सूरत
(B) मद्रास
(C) कालिकट
(D) छोटानागपुर
Q. जिस आदिवासी नेता को जगत पिता (घरती आबा) कहा जाता था, वह था-
(A) जिरिया भगत
(B) बुधु भगत
(C) रूप नायक
(D) बिरसा मुंडा
Q. संथाल विद्रोह का नेतृत्व किसने किया था ?
(A) जयपाल सिंह
(B) मास्टर तारा सिंह
(C) सिद्धू एवं कान्हू
(D) शिबू सोरेन
Q. वेलु थम्पी ने अंग्रेजों के विरुद्ध आंदोलन का नेतृत्व किया था -
(A) केरल में
(B) महाराष्ट्र में
(C) मैसूर में
(D) तेलंगाना में
Q. 1921 का मोपला विद्रोह कहां हुआ था ?
(A) कश्मीर
(B) बंगाल
(C) केरल
(D) असम
Q. 1855 ई में संथालों ने किस अंग्रेज कमांडर को हराया ?
(A) कैप्टन नेक फेविले
(B) लेफ्टिनेंट बास्टीन
(C) मेजर बारो
(D) कर्नल हाइट
अंतिम शब्द :
तो दोस्तों उम्मीद है कि आज का मॉक टेस्ट Online History Mock Test - इतिहास [Indian History] - cuet pg history mock test आप सभी को पसंद आया होगा। आपने इस मॉक मे कितना स्कोर किया नीचे कमेन्ट मे जरूर बताइएगा। बाकी अगर टेस्ट से संबंधित कोई भी सवाल करनी हो तो आप कर सकते है, हम आपका जवाब जरूर देंगे। इस टेस्ट को अपने दोस्तों मे शेयर जरूर करेंगे ताकि उनकी तैयारी भी बेहतर हो सके। धन्यवाद
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें