Middle

गुरुवार, 8 अगस्त 2024

Polity Mock Test For SSC - [Free Test Series] - Objective Question With Answer MCQ

Polity Mock Test For SSC - [Free Test Series] - Objective Question With Answer MCQ 

Polity Mock Test For SSC

नमस्ते दोस्तों कैसे है आपलोग मुझे आशा है कि आप सभी लोग बहुत अच्छे होंगे। तो दोस्तों इस पोस्ट मे हम आपके लिए Polity Mock Test For SSC - [Free Test Series] - Objective Question With Answer MCQ लेकर आए है जो कि आपके किसी भी प्रतियोगी परीक्षा जैसे कि SSC,GD,CGL,BPSC,UPSC,PCS,CHSL,MTS आदि अन्य सभी के लिए काफी महत्वपूर्ण होने वाला है। इस मॉक टेस्ट (Polity Mock Test For SSC - [Free Test Series] - Objective Question With Answer MCQ) में सारे प्रश्न Previous Year Question Paper पर आधारित है। 

WhatsApp Group Join Now
Whatsapp Channel Join Now

Polity Mock Test For SSC : दोस्तों आज के समय में अगर आप प्रतियोगी परीक्षा कि तैयारी कर रहे है ओर मॉक टेस्ट नहीं दे रहे है तो ये आपकि बहुत बड़ी गलती है, आपको मॉक टेस्ट देने बहुत ही जरूरी है। इस मॉक टेस्ट (Polity Mock Test For SSC - [Free Test Series] - Objective Question With Answer MCQ) में पूरे 20 प्रश्नों को सेट किया गया हैं जो आपके लिए प्रैक्टिस सेट के रूप मे काम करेगा। 

टेस्ट देने के लिए नीचे दिए गए Start The Quiz पर क्लिक करें -

Time's Up
score:

Total Questions:

Attempt:

Correct:

Wrong:

Percentage:

Polity Mock Test For SSC - [Free Test Series] - Objective Question With Answer MCQ 

इस मॉक टेस्ट को देने से पहले नीचे दिए गए प्रश्न को एक बार जरूर पढ़िएगा, इससे आपकी तैयारी काफी मजबूत होगी। 

1. संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत राज्यपाल, राष्ट्रपति के अनुमोदन के लिए किसी विधेयक को भेज सकता है?

(A) अनुच्छेद 166 

(B) अनुच्छेद 200 

(C) अनुच्छेद 239 

(D) अनुच्छेद 240 

2. किसी राज्य में राज्यपाल की नियुक्ति संविधान के किस अनुच्छेद में होती है?

(A) अनुच्छेद 153

(B) अनुच्छेद 154 

(C) अनुच्छेद 155 

(D) अनुच्छेद 156 

3. राज्य सरकार का कार्यकारी अध्यक्ष / संवैधानिक प्रमुख कौन है?

(A) मुख्यमंत्री 

(B) राज्यपाल 

(C) मुख्यमंत्री का सचिव 

(D) मुख्य सचिव 

4. विधानपरिषद किसी साधारण विधेयक को निम्नलिखित में से किस अवधि तक रोक सकती है?

(A) 3 माह 

(B) 4 माह 

(C) 6 माह 

(D) 14 दिन 

5. विधान सभा के सदस्य के लिए न्यूनतम आयु क्या विहित की गई है?

(A) 18 वर्ष 

(B) 21 वर्ष 

(C) 25 वर्ष 

(D) कोई आयु सीमा नहीं 

6. भारत के किसी राज्य की विधान सभा में अधिकतम कितने सदस्य हो सकते है?

(A) 400 

(B) 450 

(C) 500 

(D) 550 

7. निम्न में से किस राज्य में विधान परिषद नहीं है?

(A) बिहार में 

(B) महाराष्ट्र में 

(C) कर्नाटक में 

(D) राजस्थान में 

8. निम्न में से किसको भंग नहीं किया जा सकता परंतु समाप्त किया जा सकता है?

(A) लोक सभा 

(B) राज्य सभा 

(C) राज्य विधान सभाएं 

(D) राज्य विधान परिषदें 

9. भारत में एकमात्र राज्य है जहाँ "सामान्य सिविल कोड" लागू है?

(A) जम्मू एवं कश्मीर 

(B) मिजोरम 

(C) गोवा 

(D) नागालैंड 

10. राज्य विधान सभा के निर्वाचन का संचालन करता है-

(A) उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश 

(B) राज्य विधान आयोग 

(C) भारत का निर्वाचन आयोग 

(D) राज्य का राज्यपाल 

11. किस राज्य में विधान सभा की सर्वाधिक सदस्य संख्या है?

(A) उत्तर प्रदेश 

(B) आंध्र प्रदेश 

(C) पश्चिम बंगाल 

(D) महाराष्ट्र 

12. राज्य में धन विधेयक प्रस्तुत किया है-

(A) दोनों में से किसी भी सदन में 

(B) दोनों सदनों में परस्पर एक साथ 

(C) केवल विधान सभा में 

(D) केवल उच्च सदन में 

13. उत्तर प्रदेश की विधान परिषद में राज्यपाल द्वारा कितने सदस्यों को मनोनीत किया जा सकता है?

(A) कुल सदस्यों का 1/10 

(B) कुल सदस्यों का 1/8 

(C) कुल सदस्यों का 1/7 

(D) कुल सदस्यों का 1/6 

14. राज्य की विधान सभा के सत्रावसान का आदेश किसके द्वारा दिया जाता है?

(A) राज्यपाल 

(B) विधान सभाध्यक्ष 

(C) मुख्यमंत्री 

(D) विधि मंत्री 

15. राज्य विधान परिषद का प्रावधान भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में रखा गया है?

(A) अनुच्छेद 170 

(B) अनुच्छेद 171 

(C) अनुच्छेद 172 

(D) अनुच्छेद 173 

16. राज्यों के वित्तीय लेखों पर नियंत्रण रखता है-

(A) राज्यपाल 

(B) मुख्यमंत्री 

(C) राज्य वित्त सचिव 

(D) उपरोक्त में से कोई नहीं 

17. बिना विधान सभा का सदस्य निर्वाचित हुए कोई मंत्री किस समय तक पद पर बना रह सकता है?

(A) एक वर्ष 

(B) छः माह 

(C) तीन वर्ष 

(D) तीन माह 

18. वर्ष 1956 में कितने पुनर्गठित राज्यों में द्विसदनीय विधायिकाएं थी?

(A) 5 

(B) 10 

(C) 15 

(D) 18 

19. जम्मू एवं कश्मीर के मुख्यमंत्री की कार्य अवधि कितनी होती है?

(A) चार वर्ष 

(B) पाँच वर्ष 

(C) छह वर्ष 

(D) सात वर्ष 

20. भारत के किस राज्य में सर्वप्रथम महिला मुख्यमंत्री हुई थी?

(A) बिहार 

(B) उत्तर प्रदेश 

(C) तमिलनाडु 

(D) दिल्ली 

इन्हे भी पढे :

CUET Polity Mock Test In Hindi - Polity CUET Mock Test

CUET PG Political Science Mock Test Free

CUET Political Science Mock Test In Hindi 2024 - Important Political Science Questions

अंतिम शब्द :

तो दोस्तों उम्मीद है कि आज का मॉक टेस्ट Polity Mock Test For SSC - [Free Test Series] - Objective Question With Answer MCQ आप सभी को पसंद आया होगा। आपने इस मॉक मे कितना स्कोर किया नीचे कमेन्ट मे जरूर बताइएगा। बाकी अगर टेस्ट से संबंधित कोई भी सवाल करनी हो तो आप कर सकते है, हम आपका जवाब जरूर देंगे। इस टेस्ट को अपने दोस्तों मे शेयर जरूर करेंगे ताकि उनकी तैयारी भी बेहतर हो सके। धन्यवाद..

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें